FeaturedJamshedpur
हेडग्रंथी की मौत पर प्रबंधकों की कार्रवाई से सीजीपीसी नाराज
तख्त श्री पटना साहिब
जमशेदपुर: तख्त श्री पटना साहिब के हेडग्रंथी भाई राजेंद्र सिंह की रहस्यमय मौत पर प्रबंधकों की चुप्पी व बेरुखी से सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी नाराजगी व्यक्त कर रही है. प्रधान गुरमुख सिंह मुखे ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा कि समाज की ऊंची शख्सियत हेडग्रंथी के निधन के बाद केवल बयानबाजी ही हो रही है. जबकि हकीकत यह है कि उनके निधन के बाद तख्त पटना कमेटी का कोई पदाधिकारी नहीं था. उनके दाह संस्कार में भी कोई नहीं पहुंचा. अन्य दिनों में पदाधिकारी फ्लाइट से दिल्ली से फौरन पटना पहुंचने में देर नहीं करते हैं. मुखे ने फिर घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी मौत से किन लोगों को फायदा होने वाला था या फिर कौन उन्हें प्रताडि़त कर रहे थे. इन बिंदुओं पर वहां की पुलिस को जांच कर शीघ्र दोषियों पर कार्रवाई की जानी चाहिए.