स्वामी विवेकानंद पर आधारित पुस्तक का विमोचन 11 को
जमशेदपुर, 4 सितंबर (रिपोर्टर) : अखिल भारतीय कायस्थ महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी आगामी 11-12 सितंबर को सोनारी स्थित चित्रगुप्त भवन में होगी. उक्त दो दिवसीय समारोह का उदघाटन सत्र 11 सितंबर को पूर्वाह्न 11 बजे से होगा, जो स्वामी विवेकानंद व्याख्यानमाला की ऐतिहासिक दिन को समर्पित होगा. इस संबंध में महासभा के प्रदेश अध्यक्ष एके श्रीवास्तव ने बताया कि पूरे देश में इस तिथि को स्वामी विवेकानंद द्वारा सन 1893 में अमेरिका के शिकागो में आयोजित धर्म महासभा में दिये गये ऐतिहासिक वक्तव्य को याद करते हुए मनाया जाता है. श्री श्रीवास्तव ने बताया कि उक्त अवसर पर ‘स्वामी विवेकानंद के शिक्षा दर्शन के आधारभूत सिद्धांतÓ पर आधारित पुस्तिका का विमोचन भी होगा. पुस्तक को पूर्व केन्द्रीय मंत्री जयंत सिन्हा, मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग तथा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह कायस्थ पाठशाला ट्रस्ट के अध्यक्ष चौधरी जितेन्द्र नाथ सिंह (इलाहाबाद) विमोचन करेंगे.