स्वतंत्रता दिवस के 77वें स्थापना दिवस पर तुलसी भवन में अरुण कुमार तिवारी ने किया झंडा तोलन
जमशेदपुर। सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन / तुलसी भवन द्वारा संस्थान के प्रागंण में आजादी के 77 वें वर्षगाँठ के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में संस्थान के न्यासी श्री अरुण कुमार तिवारी ने ध्वजारोहण किया । इस अवसर पर श्री तिवारी के अलावे कार्यक्रम को संस्थान के अध्यक्ष श्री सुभाष चन्द्र मुनका , उपाध्यक्ष श्री राम नन्दन प्रसाद, कार्यकारिणी के श्री वंदे शंकर सिंह एवं श्री प्रसन्न वदन मेहता ने संबोधित किया । जबकि महिला साहित्यकार डाॅ० वीणा पाण्डेय ‘भारती’, माधवी उपाध्याय, नीता सागर चौधरी, उपासना सिन्हा , निर्मला राव एवं विन्ध्यवासिनी तिवारी द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किये गये । कार्यक्रम का संचालन संस्थान के मानद महासचिव श्री प्रसेनजित तिवारी तथा धन्यवाद ज्ञापन साहित्य समिति के सचिव डाॅ० अजय कुमार ओझा द्वारा किया गया । इस अवसर पर कार्यकारिणी तथा साहित्य समिति केे उपस्थित सदस्यों , साहित्यकारों में सर्वश्री ओम प्रकाश अग्रवाल, अशोक पाठक ‘स्नेही’, सुरेश चन्द्र झा, ब्रजेन्द्र नाथ मिश्र, डाॅ० संजय पाठक ‘सनेही’, बलबिन्दर सिंह, जय प्रकाश पाण्डेय, सुरज सिंह राजपूत, जितेश तिवारी, भंजदेव देवेन्द्र कुमार ‘व्यथित’, सेवा भारती के प्रदीप मुखर्जी के अलावे संस्थान के सारे कर्मचारियों की उपस्थिति रही ।