स्लम एरिया में एल संसाधनों की कमी होने के बावजूद प्रतिभावान बच्चों की कोई कमी नहीं : मनोज मिश्रा
जमशेदपुर । संसाधन की किल्लत के बावजूद स्लम एरिया के बच्चो मे प्रतिभा की कमी नहीं है, सिर्फ उन्हे निखारने की जरूरत है, उक्त बातें रोटी बैंक चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमेन मनोज मिश्रा ने छाया नगर मे रोटी बैंक द्वारा आयोजित बच्चों के नृत्य कला कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि कहा | उन्होने कहा कि बच्चों मे छिपी प्रतिभा साधन और संसाधन के अभाव मे बाहर नहीं आ पाती है, रोटी बैंक उन प्रतिभाओ को बाहर लाने की का प्रयास कर रहा है | सरस्वती पूजा के अवसर पर आयोजित आज के नृत्य एवं कला कार्यक्रम मे विजेता बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया | कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि के रूप मे समाजसेविका स्नेहा ने बच्चों द्वारा प्रस्तुति की सराहना की | छाया नगर की ईशा दास नृत्य प्रतियोगिता मे प्रथम, रीमा मोदक द्वितीय एवं परी कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है | वहीं भाषण प्रतियोगिता मे सिया कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है जबकि कृष्णा ने दूसरा एवं अनन्या ने तीसरा स्थान प्राप्त कर विजेता बने है | आज के कार्यक्रम के जज रहे रोटी बैंक के रेणु सिंह, सलावत महतो एवं अनिमा दास, कार्यक्रम का संचालक सरोज देवी ने किया |कार्यक्रम मे जिन बच्चों को संतावना पुरस्कार मिला उनमे नंदनी, बेबी, रिमझिम, सुहानी, बिनीत, रूचि चंद्रवंशी आदि शामिल है | कार्यक्रम मे रीना दास, चांदनी देवी, वंदना मोदक, सहित, अंजू देवी, सोमवारी सहित काफ़ी सदस्य उपस्थित थे |आने वाली छाया नगर की स्कूल की छठवीं की ईशा दास।