FeaturedJamshedpurJharkhand

स्त्री सत्संग सभा का पुनर्गठन, दलजीत कौर महासचिव बनीं

जमशेदपुर। बारीडीह स्त्री सत्संग सभा का पुनर्गठन किया गया है। सर्वसम्मति से प्रधान बीबी दविंदर कौर देबा ने बीबी दलजीत कौर रानी को महासचिव मनोनीत किया है। इसके साथ ही अन्य पदधारियों के मनोनयन का अधिकार भी दे दिया गया।
कमेटी की उपस्थिति में बीबी दलजीत कौर, दविंदर कौर, सतनाम कौर को गुरु घर की ओर से सिरोपा दे कर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर महासचिव सुखविंदर सिंह ने बधाई देते हुए कहा कि वे सभी को जोड़ कर गुरु घर की सेवा अच्छे ढंग से करेंगी।
बीबी निर्मल कौर, बीबी निर्मल कौर निम्मो, सतपाल कौर, नरेंद्र कौर, मनप्रीत कौर, बलविंदर कौर, राजेंद्र कौर, कमेटी के चेयरमैन सरदार करतार सिंह, प्रधान कुलविंदर सिंह, मार्गदर्शक बलविंदर सिंह, डेप्युटी प्रेसिडेंट ज्ञानी कुलदीप सिंह खुशीपुर, जॉइंट सेक्रेटरी जसवंत सिंह, साधु सिंह, अमृत सिंह, पूर्व प्रधान जसपाल सिंह, सविंदर सिंह, एएसआई गुरुचरण सिंह भी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button