स्टेट बैंक भी अब भाजपा के दबाव में आकर काम कर रही है : चन्द्रशेखर दास
चाईबासा : कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के निर्देशानुसार कांग्रेस जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर दास के नेतृत्व में इलेक्ट्रोल बॉन्ड से प्राप्त चंदे का डाटा सार्वजनिक नहीं करने के विरुद्ध में भाजपा और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के विरुद्ध जोरदार नारेबाजी करते हुए कांग्रेस भवन से निकलकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया तक पंहुचे। जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर दास के नेतृत्व में सभी कांग्रेसियों ने बीजेपी सरकार के प्रति कड़ी नाराजगी जताई और एसबीआई चेयरमैन इस्तीफा दो, बीजेपी-एसबीआई हाय-हाय जैसे नारे लगाए। जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर दास ने कहा कि कि भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने हाल ही में भाजपा की चुनावी बॉन्ड योजना को असंवैधानिक मानते हुए उस पर रोक लगा दिया। सर्वोच्च न्यायालय ने सभी राजनीतिक दलों को इस योजना के तहत प्राप्त दान का खुलासा करने का निर्देश दिया। अदालत के इस निर्देश के बाद भाजपा में खलबली सी मच गई क्योंकि मोदी जी के पूंजीपति मित्रों द्वारा कुल प्राप्त दान का लगभग 55 से 60 प्रतिशत दान सिर्फ भाजपा को मिला है ।इस कारण अपने पूंजीपतियों से संबंध खराब होने का डर भाजपा को लगातार सता रहा था इसलिए भाजपा ने इलेक्ट्रोल बॉन्ड द्वारा प्राप्त दान का डाटा सार्वजनिक नहीं करने के लिए स्टेट बैंक पर दबाव बनाया और भाजपा के दबाव में आकर स्टेट बैंक ने विवरण साझा करने के लिए 30 जून तक का समय अदालत से मांगा है। स्टेट बैंक द्वारा विवरण की जानकारी साझा करने के लिए इतना विलम्ब करना पूरी तरह संदिग्ध लगता है। देश की सबसे बड़ी और पूरी तरह से कंप्यूटरीकृत बैंक को चुनावी बॉन्ड के बारे में जानकारी साझा करने के लिए 30 जून तक का समय नहीं लगना चाहिए।मौके पर प्रदेश कांग्रेस कमिटी के उपाध्यक्ष देवेंद्र नाथ चांपिया, सचिव असरफुल होदा युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रीतम बंकिरा, ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष रंजीत यादव, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष तौहीद आलम अनुसूचित प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष कमल लाल राम,जिला कांग्रेस कमिटी के महासचिव श्री राज कुमार रजक, विजय संबुरुई,महावीर बिरुली , मासूम रजा,जिला सचिव जगदीश सुंडी चाईबासा प्रखंड अध्यक्ष दिकु सवैया,चक्रधरपुर नगर अध्यक्ष रमेश ठाकुर, चाईबासा नगर अध्यक्ष अजय कुमार ,संजय कुमार साव, जंगबहदूर मो असलम जेम्स सुंडी,रूप सिंह सुंडी आदि।