BiharFeaturedJamshedpurJharkhandNational

सोनारी में वेट लॉस चैलेंज प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को किया गया सम्मानित


जमशेदपुर। सोनारी एयर पोर्ट स्थित हेल्थ क्लब में वेट लॉस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमे विजेताओं के लिए शुक्रवार को सम्मान समारोह का आयोजन क्लब परिसर में किया गया। इस अवसर पर क्लब के प्रमुख कोच मनोज कुमार दास ने हेल्थ संबंधित टिप्स उपस्थित प्रतिभागियों को बताया। खुशबू और अन्य कोच ने भी अपने आप को स्वस्थ कैसे रखना है इसके उपाय बताएं।

rc=”https://newsdhamaka.com/wp-content/uploads/2022/06/IMG_20220603_133820-scaled.jpg” alt=”” width=”2560″ height=”1152″ class=”alignnone size-full wp-image-27172″ />
विजेता
कोच टी पी चटर्जी टीम से प्रथम चंद्रा झा, दितिय प्रीति सिंह, तृतीय कविता रानी सरकार, चतुर्थ चित्रलेखा सिंह।
कोच खुशबू टीम से मेरी कुम्हार, बासुदेव कुम्हार, पंकज कुम्हार।

गुड अटेंडेंस के लिए सर्वश्री पंकज गुलाटी, सी के शर्मा, डॉली फ्रांसिस, अश्वनी कुमार सिंह।

ट्रेनिंग देने वालों में प्रमुख कोचमे मनोज कुमार दास, अरुण कुमार प्रसाद, खुशबू, टीपी चटर्जी, सतीश चंद्र मिश्रा, आशुतोष कुमार आदि शामिल है। इस अवसर पर इस अवसर पर प्रतिभागियों ने अपना वेट लॉस कैसे किया इसको सबके सामने अपने अनुभव को साझा किया। मौके पर उपस्थित सभी लोगों ने लजीज व्यंजन का आनंद उठाया।

Related Articles

Back to top button