सोनारी थाना में मोहर्रम को लेकर हुई बैठक
जमशेदपुर। सोनारी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई जिसकी अध्यक्षता पुलिस उपाधीक्षक श्री कमल किशोर करते हुए अपने संबोधन में सुनारी क्षेत्र के चार मोहर्रम अखाड़ा के प्रतिनिधि को कोविड-19 के नियमानुसार मुहर्रम मनाने का निर्देश दिया एवं मोहर्रम कमेटी ने अपनी कुछ समस्याओं से थाना प्रभारी अंजनी कुमार को अवगत कराएं सुनारी पुलिस प्रशासन ने मोहर्रम कमेटी को पूरी तरह से आश्वस्त किया उनकी समस्याओं को जरूर निदान किया जाएगा उसके बाद 15 अगस्त को भी कोविड-19 के तहत सभी शांति समिति सदस्यों को एवं क्षेत्र की जनता को भी मनाने का निर्देश दिया गया शांति समिति की बैठक में सुनारी शांति समिति के अध्यक्ष श्री आई के गुजराल सचिव डॉक्टर पात्रो अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू अधिवक्ता त्रिभुवन यादव कविंद्र बहरा मनीष सिंह वली उद्दीन संतोष सिंह मोहम्मद ताहिर खान मोहम्मद आजाद मोहम्मद हनीफ मोहम्मद रौनक किशोर साहू अमित दीपक यादव प्रदीप लाल चमन सिंह प्रेम सिंह एवं अन्य सैकड़ों साथी उपस्थित थे उपस्थित शांति समिति के सदस्यों ने नए थाना प्रभारी का बुके देकर स्वागत भी किया एवं क्षेत्र की अपराध अपराधी गतिविधि एवं समस्याओं से भी अवगत कराएं।