FeaturedJamshedpurJharkhand

सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवती से सामूहिक बलात्कार में पांच युवकों को उम्र कैद की सजा


चाईबासा । सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवती से सामूहिक बलात्कार के मामले में चाईबासा कोर्ट ने पांच युवकों को उम्र कैद की सजा सुनाई है। घटना 20 अक्टूबर 2022 की चाईबासा एरोड्रम के पास घटी थी। इस मामले में कोर्ट ने दोषी पाए जाने पर अलग अलग धाराओं में सामूहिक दुष्कर्म करने वाले सभी 5 युवकों को आजीवन कारावास के साथ 40 हजार रुपये जुर्माना लगाया है. वहीं कांड में शामिल अन्य 4 नाबालिग आरोपी का मामला किशोर न्याय बोर्ड में विचाराधीन है। सामूहिक दुष्कर्म मामले में सजा पाने वाले युवकों में सुरेन देवगम, प्रकाश देवगम, सोमा सिंकू, पुरमी देवगम और शिवशंकर करजी शामिल है।

बता दें पीडिता सॉफ्टवेयर इंजीनियर चाईबासा में रहकर वर्क फ्रॉम होम कर रही थी. वह झींकपानी थाना क्षेत्र की रहने वाली थी. घटना के दिन वह चाईबासा के अपने एक दोस्त के साथ शाम के वक्त स्कूटी से घूमने के लिए टेकराहातु हवाई पट्टी गई थी. जहां 8-10 युवकों ने उसके दोस्त को डरा धमका कर भगा दिया और युवती के साथ दूर सुनसान झाड़ियों में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया था. इस घटना को लेकर खूब बवाल मचा था. सरकार से लेकर पुलिस की सुरक्षा पर सवाल खड़े हुए थे. उसके बाद पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल कर सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले कुल 9 युवकों को गिरफ्तार किया था। उसमें से चार युवक नाबालिग थे।.इस मामले में पुलिस ने एसआईटी का गठन कर वैज्ञानिक तरीके से सबूत जुटाए, जिसके तहत आज पांच लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई।

Related Articles

Back to top button