FeaturedJamshedpur
सेंट जोसेफ सेंटर में रक्तदान शिविर कल
जमशेदपुर; सेंट जोसेफ वेलफेयर सेंटर गोलमुरी में परसों रविवार 24 अक्टूबर को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन होगा। सुबह नौ बजे से लेकर दोपहर बाद तीन बजे तक रक्तदान किया जा सकेगा।
उक्त जानकारी फादर डेविड विंसेंट नीलम कंडुलना, आलोक नोबेल एवं राजन स्वामी ने दी है।
फादर डेविड विंसेंट ने बताया कि इस रक्तदान शिविर का आयोजन सोसाइटी ऑफ सैंट विंसेंट डी पॉल की सेंट्रल काउंसिल जमशेदपुर के तत्वाधान में हो रहा है।
रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाने के लिए राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता एवं भ्रष्टाचार निरोधक संस्थान की लक्ष्मी कुमारी शिविर में आएंगे।
शिविर को सफल बनाने के लिए अभय कुमार, सुनील भेंगरा, रोनल राकेश, मार्विन मॉस, राजेश नाग, अलका किंडो, सी ए लकड़ा आदि लगे हुए हैं।