सूचना के अधिकार।अधिनियम 2005 के तहत
ग्राम पंचायत उड़वाह बलॉक करैरा
जिला शिवपुरी मध्यप्रदेश
कार्यलय जनपद पंचायत
करैरा
लोक सूचना अधिकारी जनपद पंचयात करैरा
जिला शिवपुरी
1झेदा नाले पर लूज बोल्डर निर्माण कार्य किस के द्वारा कराया गया है ।मस्टर मैं हाजरी किस के द्वारा भरी गई है
मटेरियल किस फार्म दुकान से खरीदा है ।क्या मटेरियल खरीदा गया है ।रिकॉर्ड उपलब्ध कराया जाये
2पंचयात मैं कितनी सोचालयो का कार्य पूर्ण हो चुका है ।
कितनी अभी अधूरी है
3 दुतीय सड़क कहा है
जो राजगढ़ की ओर रास्ता जाता हैहै
।4 pm रोड से लालचंद के डेरा बाली सड़क कोनसी है ।
5 खेल मैदान कहा है
खेल मैदान के लिये मटेरियल किस फार्म से खरीदा है ।क्या मटीरियल खरीदा है
6 सीताराम पुत्र सवाईलाल
7 कल्याण पुत्र छत्तु
8हरगोविंद पुत्र खूबी
9 स्यामा पुत्र गोले
10गुड़िया पत्नी भरत
इन लोगो के कुआ कहा खुदे है
11 पन्ना कुशवाहा के नाले पर चेक डेम कहा बना है ।पूर्ण हो चुका है
या नही बर्तमान मैं क्या स्थिति है।
12 पंचयात भवन मैं पानी और सोचालय की क्या स्थिति है
12 पंचयात कार्यलय के लिये कितनी राशि निकली गई है
बो राशि कहा उपयोग की गई है ।
13 ऐसे कितने लोगो के खाते मैं मजदूरी डाली गई है ।
जिन्होंने आज तक मजदूरी ही नही की है
14 ऐसे कितने लोग है ।
जिनको बृद्धा पेंशन मिल रही है ।
और आपने मनरेगा मैं फर्जी मस्टर भर कर उनके एकाउंट मैं राशि डाली है
15 अमरचंद पत्नी जानकी
16 ग्यासी पत्नी उर्मिला कुशवाह
जो वर्ष 2012 से ग्राम पंचायत जुजाई नरवर मैं रह रहे है ।
इनके एकाउंट मैं फर्जी मजदूरी मस्टर किस के द्वारा डाले गये है ।