FeaturedJamshedpurJharkhand

सी पी समिति मध्य विद्यालय ने आयोजित किया शोक सभा, अपने तीन सदस्यो को दी श्रद्धांजलि

जमशेदपुर। सी पी समिति मध्य विद्यालय केबुल बस्ती के वर्तमान उपाध्यक्ष देव नारायण साहू, पूर्व उपाध्यक्ष गोवर्धन दास और पूर्व कार्यकारणी सदस्य कृष्ण कुमार जी का निधन जनवरी के अंतिम और फरवरी के प्रथम सप्ताह में हो गया, आज विधालय सभागार में शोक सभा का आयोजन कर तीनो स्वर्गवासी सदस्यों को उपस्थित सदस्यों, विधालय के शिक्षक_शिक्षाकाओ ने अपना श्रद्धासुमन अर्पित कर तथा दो मिनट मौन धारण कर मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया, विधालय के अध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा की गोवर्धन दास जी टाटा स्टील लैंड डिपार्टमेंट से सेवानिर्वित होने के पश्चात से विद्यालय को अपना बहुमूल्य समय दिया करते थे और विधालय के रख रखाव से लेकर पठन पाठन में अपनी विशेष रुचि लिया करते थे, देव नारायण साहू जी बहुत ही मेहनती और लगनशील व्यक्ति थे इनके रहते विधालय के सभी कार्य समय से संपन्न हुवा करते थे और काम करवाने की कला में निपुण थे, कृष्ण कुमार जी व्यहारिक, हंसमुख और सबके प्रिय थे, तीनों महानुभाव का हम सबों को छोड़ कर जाना काफी दुखदायी है, परिवार के साथ हमेशा विधालय परिवार खड़ा रहेगा। विधालय के संरक्षक खेमलाल चौधरी ने भी सभी के संबंध में उनके गुणों को सभी के समझ रखा, तीनों के चित्रों के समक्ष परिवार और विधालय के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धांजलि दी। शोक सभा में जमुना देवी, संजय साहू, चंपा देवी, प्रकाश दास, चुन्नू सिन्हा, गजेंद्र कुमार, अमित कुमार सिंह, संगीता श्रीवास्तव, जगदेव साहू, सालिक दास देवांगन, मोहन कुमार, रामनरेश साहू, बिरेंद्र साहू टीनू, रेमन कुमार, राकेश कुमार, अशोक सिंह, धनेश्वर प्रसाद, त्रिलोचन कौर, अर्चना सिंह, सीमा, अनुसिया कुमारी, रेखा कुमारी, तारकेश्वरी देवी, हीरा दास मानिकपुरी, चांद सिंह, सारा मसीह, मनप्रीत कौर, निर्मला कौर, दीक्षा साहू, रीता शर्मा, कृतिका सिंह, कुमकुम सिंह, त्रिवेणी कुमार, चंदन दास मानिकपुरी आदि काफी संख्या में विद्यालय के सदस्यगण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button