FeaturedJamshedpurJharkhand

सीपी समिति मध्य विद्यालय में हर्षोल्लास के साथ मना स्वतंत्रता दिवस

जमशेदपुर: सीपी समिति मध्य विद्यालय केबुलबस्ती में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव उल्लास के अंतर्गत उत्सव धूम धाम से मनाया गया। विद्यालय प्रांगण में आयोजित ध्वजारोहण समारोह में विद्यालय समिति के अध्यक्ष दिनेश कुमार, संरक्षक खेमलाल चौधरी, अतिथि अनिल काबरा समाजसेवी मुख्य रूप से उपस्थित थे, ध्वजारोहण कार्यक्रम को भव्यता देने के उद्देश्य से बच्चों के द्वारा देश भक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। बच्चों के द्वारा स्वतंत्रता सेनानियो की वीर गाथा पर भी विस्तार से प्रकाश डाला गया। अमृत महोत्सव के तहत विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक क्रमशः लखनलाल साहू, सुरेंद्र लाल, रविशंकर दूबे और के सावित्री को खेमलाल चौधरी और अनिल काबरा के द्वारा सम्मानित किया गया। दो दिन पहले हुए देश भक्ति श्लोक, गान, चित्रांकन, भाषण प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को पुरुस्कृत किया गया। कार्यक्रम में स्वागत भाषण अमित कुमार सिंह प्रभारी प्रधानाध्यापक ने रखा संचालन परमानंद कौशल महासचिव, और गुरुपदो गोप शिक्षक ने किया। कार्यक्रम को दिनेश कुमार, खेमलाल चौधरी, अनिल काबरा और संगीता श्रीवास्तव प्रधानअध्यापिका प्रभारी राइजिंग सन इंग्लिश स्कूल ने संबोधित किया। मुख्य रूप से जगदेव साहू, देव नारायण साहू, सालिक दास देवांगन, चंद्रिका निषाद, बिरेंद्र कुमार टीनू, रेमन कुमार, अजय साहू, कामेश्वर साहू, धनेश्वर प्रसाद,जेशप लाल देवांगन,त्रिवेणी निषाद, शिक्षको में नागाश्री सामद, त्रिलोचन कौर, अर्चना सिंह, सीमा, कौशिक दत्ता, संगीता मेरी सुरेन, सुमन सिंह, रेखा कुमारी, तारकेश्वरी देवी, अनुसुइया कुमारी, हीरादास मानिकपुरी, निधि गुप्ता, रीता शर्मा, निर्मला कौर, अमनजीत कौर, नीलम शर्मा, दीक्षा कुमारी,अंजली कुमारी, शुभप्रिया कुमारी, कुमकुम सिंह आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button