FeaturedJamshedpur

सिदगोड़ा में चोरी मामला का पुलिस ने किया खुलासा, तीन मोबाइल के साथ दो चोर गिरफ्तार, जेल

रौशन कु पांडेय
जमशेदपुर. सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में बीते दिनों गणेश प्रसाद यादव के घर पर चोरी के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में ग्वाला बस्ती निवासी अंकित कुमार और कृष्ण लोहार शामिल है. पुलिस ने इसकी निशानदेही में चोरी का तीन मोबाइल भी बरामद किया है. इस संबंध में थाना प्रभारी रंजीत कुमार ने बताया कि बीते 27 सितंबर को गणेश यादव के घर पर चोरी कर ली गयी थी. गणेश ने थाने में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करायी थी. मामले में अनुसंधान करते हुए पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. मालूम हो कि इन दिनों सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में चोरी की घटना में वृद्धि हुई थी. इस गिरफ्तारी से इलाके में चोरी की घटना को रोकने में मदद मिलेगी.

Related Articles

Back to top button