सिख धर्म को समर्पित बन रही शार्ट फिल्म, प्रभात फेरी
जमशेदपुर। गुरु नानक देव जी के प्रकाश उत्सव के मौके पर सिख धर्म को समर्पित एक शार्ट फिल्म का निर्माण किया जा रहा है. इस फिल्म में प्रभात फेरी के महत्त्व को दर्शाया गया है. अपनी तरह का जमशेदपुर में किया गया यह पहला प्रयास है. शहर में इस फिल्म की शूटिंग की जा रही है. इसमें प्रभात फेरी का क्या महत्व है यह दर्शाने का प्रयास की गया है. फिल्म के निर्देशक और निर्माता कुमार राजेश ने बताया कि गुरु नानक जयंती एवं गुरु गोविंद सिंह जयंती के 10 दिन पहले से सिख समाज के लोग प्रभात फेरी निकालते हैं. प्रभात फेरी में सभी सम्मिलित लोग भजन कीर्तन करते हैं और अपने गुरु को याद करते हैं इसमें भजन के साथ साथ फिल्म में एक छोटी सी कहानी के द्वारा बताया गया है कि प्रभात फेरी का क्या महत्व है और हमें प्रभात फेरी में क्यों जाना चाहिए सदियों से यह परंपरा जारी है कहानी के द्वारा लोगों को यह बताने की पहल की गई है एवं जागरूक करने की एक बहुत अच्छी कोशिश है. इसके निर्माता एवं निर्देशक कुमार राजेश फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. इसमें मुख्य भूमिका में गौतम शंकर,परविंदर भाटिया, राजवीर सिंह भाटिया, विराज सिंह भाटिया, दिलराज कौर नजर आएंगे। यह शार्ट फिल्म जल्द ही सोशल मीडिया पर रिलीज होगी। इस में काम करने वाले सभी कलाकार इस नए प्रोजेक्ट को लेकर बहुत ही उत्साहित है.