सिखों का प्रतिनिधिमंडल रघुवर दास से मिला और उन्हें बधाई दी
जमशेदपुर। कोल्हान के सिखों का प्रतिनिधिमंडल उड़ीसा के महामहिम राज्यपाल और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास से उनके आवासीय कार्यालय में मिला। उन्हें नई जिम्मेदारी मिलने पर बधाई भी और उम्मीद जताई कि उनके इस संवैधानिक दायित्व से उड़ीसा का और ज्यादा विकास होगा।
वहीं प्रतिनिधिमंडल ने गुरु नानक देव जी कोई याद करते हुए कहा कि गुरु जी ने महामहिम के रूप में उनकी सेवा ली है।
भुवनेश्वर कटक एवं पूरी में ऐतिहासिक स्थल है और वहां सिक्खों की आपसी भाईचारा एकता विकसित करने के साथ सिख धार्मिक केंद्र के रूप में विकसित करने में राज्यपाल अपनी सार्थक भूमिका अदा करेंगे।
प्रतिनिधि मंडल में शामिल लोगों ने उन्हें शॉल गुलदस्ता भेंट कर अभिनंदन किया।
प्रतिनिधि मंडल में प्रधान तारा सिंह, प्रधान हरमिंदर सिंह मिन्दी, पूर्व प्रधान हरविंदर सिंह मंटू, पूर्व प्रधान तरसेम सिंह सेम्मे, पूर्व प्रधान दलजीत सिंह दल्ली, अजीत सिंह गंभीर, प्रधान सह अधिवक्ता कुलविंदर सिंह, पूर्व प्रधान जसवीर सिंह पदरी, गुरदीप सिंह काके, सेंट्रल नौजवान सभा के महासचिव हरविंदर सिंह, हरजीत सिंह विरदी, केंद्रीय कमेटी के पूर्व महासचिव सुखविंदर सिंह, दलजीत सिंह बिल्ला, युवा नेता सतबीर सिंह सोमू, रेखराज सिंह रिक्की, अमरीक सिंह मिक्के, दीपक गिल, जुगराज सिंह जुगनू, अमरजीत सिंह राजा, मंजीत सिंह गिल आदि शामिल थे।