सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना से आच्छादित करने के लिए दल का किया गया गठन
धालभूमगढ़: उपायुक्त के निदेशानुसार प्रखंड में सर्वजन पेंशन योजना के अधीन सभी योग्य व्यक्ति को विशेष अभियान चलाते हुए सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना से आच्छादित किया जाना है। जिसमे शत प्रतिशत लाभुकों को इस योजना से आच्छादित करने हेतु प्रत्येक मतदान केंद्र के स्तर पर एक दल का गठन किया गया है ,जिसमें बीएलओ/आगनवाड़ी सेविका/ आंगनबाड़ी सहायिका शामिल है । उक्त परिपेक्ष में प्रखंड विकास पदाधिकारी धलभुमगढ के द्वारा प्रखंड सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक रखी गई, जिसमें इस अभियान को सफल बनाने हेतु सर्वजन पैंशन योजना से संबंधित महत्वपूर्ण निर्देश दिया गया, की चयनित टीम अपने-अपने क्षेत्र के घर-घर सर्वेक्षण करते हुए योग्य लाभुकों को पेंशन का लाभ देना सुनिश्चित करें ।
साथ ही पंचायत सचिव को पंचायत लेबल पर मॉनिटर करने का निर्देश दिया गया और इसमें प्रखंड कृषि पदाधिकारी को इसका नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया गया।
उक्त बैठक में प्रखंड कृषि पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षक ,सभी पंचायत सचिव, सभी बीएलओ,सभी आगनवाड़ी सेविका इत्यादि।