FeaturedJamshedpurJharkhand
साकची स्थिति साउथ इंडियन बैंक में लगी आग पर काबू पाया गया।

साकची थाना अंतर्गत कालीमाटी रोड में साउथ इंडियन बैंक में आज दोपहर 2.15 से 2.30 के बीच मे शार्ट सर्किट होने की वजह से आग लग गयी
जिससे वह अफरा तफरी का माहौल उत्पन हो गया जिसकी सूचना साकची थाना को दी गयी आग जिस वक्त आग लगा उस वक़्त बैंक में काफी लोग मौजूद थे लोगो को एवम अधिकारियों को किसी तरह सुरक्षित निकाला गया और अग्निशमन विभाग से दमकलों को बुलाया गया जिसमें दमकल पानी से आग को बुझाने में सफलता मिली फिलहाल किसी भी तरह की जान की हानि की खबर नही आई है आग शार्ट शर्किट होने की वजह से आग लगी।आग बुझाने में तकरीबन 1.30 घंटे से भी ज्यादा का समय लग गया। बैंक में आग लगने से काफी महत्वपूर्ण फाइल्स जल कर राख हो गयी ।

