FeaturedJamshedpurJharkhand

साकची बाजार में पप्पू सरदार ने चलाया आरआरआर जागरूकता अभियान

जमशेदपुर। जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) और टाटा स्टील यूआईएसएल (पुराना नाम जुस्को) ने मेरी लाइफ, मेरा स्वच्छ शहर अभियान के तहत संयुक्त रूप से कुल 40 आरआरआर (रिड्यूस, रीयूज और रीसायकल) केंद्र स्थापित किए हैं। ये केंद्र जमशेदपुर के नागरिकों को इन केंद्रों पर अतिरिक्त सामान जैसे कपड़े, इलेक्ट्रॉनिक सामान, जूते, प्लास्टिक सामग्री और किताबें जमा करने के लिए एक मंच प्रदान कर रहे हैं। आरआरआर की अवधारणा को बढ़ावा देने के लिए, जेएनएसी और टाटा स्टीलयूआईएसएल द्वारा संयुक्त रूप से साकची बाजार मास्टर कार्यालय के पास और साकची मार्केट सहित गोल चक्कर पर एक जगरूकता अभियान आयोजित किया गया। आरआरआर मुहीम को बल देने हेतु जेएनएसी के स्वछता ब्रांड एम्बेसडर पप्पू सरदार (मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के प्रशंसक) भी इस मुहीम मे जुड़ चुके हैं। पप्पू सरदार ने बाजार क्षेत्र के दुकानदारों से तीन आर (रीड्यूज, रियूज एवं रिसाईकल) अवधारणा के लिए दान देने का आग्रह करने में अग्रणी भूमिका निभाई। उन्हें जो प्रतिक्रिया मिली वह संतोषजनक से अधिक थी। लोगों ने पप्पू सरदार और टीम जिसमें जेएनएसी और टाटा स्टील यूआईएसएल के कर्मचारी शामिल थे, को पुराने खिलौने, कपड़े दे दिए जो अप्रयुक्त पड़े थे। पप्पू सरदार ने इस मुहीम के विषय मे सभी को जागरूक किया साथ ही सभी से इस मुहीम मे जुड़कर मदद करने और स्वच्छता को अपनाने का संदेश दिया। मालूम हो कि जमशेदपुर शहर भर मे 40 स्थानों पर आरआरआर सेंटर्स उपलब्ध हैं घर मे इस्तेमाल नहीं होने लायक तमाम सामानो को लोग इन सेंटर मे जमा करवा सकते हैं, जिसमे पुराने किताब, कपड़े, खिलौने, खाली प्लास्टिक एवं कांच के डब्बे, ख़राब इलेक्ट्रोनिक गजेट्स समेत ऐसा कोई भी सामान जो लोग कूड़े मे डालना चाहते हो उन सामानो को इन सेंटर मे लोगों को जमा करवाना होगा। जिसमे इस्तेमाल होने वाले सामानो को जरुरतमंदो को उपलब्ध करवाया जायेगा और बाकि को रिसाईकल किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button