साकची बाजार के दुकान में पूराने विवाद को ले युवकों ने की तोड़फोड़, पुलिस जांच में जुटी
रौशन कु पांडेय
जमशेदपुर. शहर के साकची बाजार में थोड़ फोड़ को लेकर अफरा-तफरी मच गयी. बाजार के हसन ब्रदर्स नामक दुकान में 5 से 6 की संख्या में युवक घुस कर थोड़ फोड़ करने लगे. सभी युवक रॉड से लैस थे. युवकों ने दुकान में काम करने वाले विनोद कुमार साव को भी ईंट से मारकर जख्मी कर दिया. विनोद ने दुकान से भागकर अपनी जान बचायी. दुकान में तोड़फोड़ करने के बाद सभी मौके से फरार हो गये. मिली जानकारी के अनुसार दुकान संचालक मंजूर हसन मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी. सूचना मिलते ही साकची पुलिस मौके पर पहुंची. मामले की जांच में जुट गयी. मंजूर हसन ने बताया कि बीते दिनों उनके भतीजे अजहर को साकची आमबगान में कुछ युवकों ने मारपीट कर जख्मी कर दिया था. उस वक्त साकची थाने में राहिल और अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. इसी बात को लेकर आज कुछ युवक आए और केस उठाने की धमकी देते हुए तोड़फोड़ की. वहीं दुकान में काम करने वाले विनोद कुमार ने बताया कि वह दुकान में अकेला काम कर रहा था कि तभी बाइक पर सवार होकर कुछ युवक आए और गाली देते हुए मालिक को खोजने लगे. इतने में ही एक युवक ने ईट से उसपर हमला कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.