FeaturedJamshedpurJharkhand
साकची के नेशनल इलेक्ट्रॉनिक में कर्मचारियों की बीच मारपीट
कुलदीप चौधरी
जमशेदपुर;साकची के नेशनल इलेक्ट्रॉनिक में कर्मचारियों के बीच मारपीट हो गया। मृतक यादव उम्र 18 साल ,पापा का नाम लक्ष्मण यादव ,जो बागबेड़ा के रोड नंबर 2 दो आनंद नगर में रहते हैं।
मृतक यादव का कहना है वह अपना काम कर रहा था, तभी उसके बीच गोलू ,मोंटू ,और सौरभ ने मिलकर उसे मार कर घायल कर दिया।
जिसकी तत्काल सूचना साकची थाना को दी गई। साकची के पेट्रोलिंग गाड़ी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर ,दो युवक को पकड़कर अपने साथ थाना ले गई।
जिसे पकड़ कर थाना लाया गया है उसका
नाम मृतक यादव और सौरव है।