FeaturedJamshedpur
साकची काशीडीह में राकेश साहू ने झंडा तोलन किया
जमशेदपुर । साकचीकाशीडीह विकास समिति के द्वारा काशीडीह लाईन 1 शिव मंदिर के पास गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर यह कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव राकेश साहू झंडा तोलन करते इस अवसर पर यूथ इंटक के राष्ट्रीय सचिव राकेश साहू ने कहा गणतंत्र दिवस सभी लोगों को इस दिन का बारे में बताया सभी लोगों को बधाई दी शुभकामनाएं सथी बस्ती विभिन्न क्षेत्र की समस्याओं को भी ठीक दुरुस्त किया जाएगा इस अवसर पर बस्ती के अध्यक्ष संतोष भगत विमल कुमार विनय सहनी पिंटू साहू गौतम साहू महेश यादव फागु कुमार के अलावा बस्ती के तमाम लोग उपस्थित थे।