सर्वाधिक रक्तदान करने पर सम्मानित की गयी मानगो गुरुद्वारा कमिटी
जमशेदपुर। गुरुद्वारा सिंह सभा, मानगो को एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल के रक्त संग्रह विभाग द्वारा पिछले वर्ष रक्दान शिविर लगा कर सर्वाधिक यूनिट रक्त संग्रह करने के लिए शुक्रवार को सम्मानित किया गया।
एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में अन्य संस्थाओ के साथ-साथ गुरुद्वारा सिंह सभा, मानगो कमिटी को विशेष सम्मान से नवाजा गया। मानगो गुरुद्वारा के प्रतिनिधि के रूप में सुखवंत सिंह सुखु ने सम्मान प्राप्त किया। सुखवंत सिंह सुखु और मानगो गुरुद्वारा के महासचिव जसवंत सिंह जस्सू ने बताया कि विगत वित्तीय वर्ष 22-23 में विभिन्न रक्तदान शिविर लगाकर क़रीब 312 यूनिट रक्त संग्रह किया गया था जो की अपने आप में एक रिकॉर्ड है। इस उपलब्धि पर सीजीपीसी के प्रधान सरदार भगवान सिंह ने भी प्रशंसा ज़ाहिर करते हुए मानगो गुरुद्वारा कमिटी की पूरी को शुभकामनाएँ और बधाई प्रेषित की है।
एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल प्रधानाचार्य डॉ के एन सिंह, अधीक्षक डॉ रवीन्द्र कुमार, उप अधीक्षक डॉ नकुल चौधरी, ब्लड बैंक के विभाग अध्यक्ष डॉ विबीके चौधरी, डॉ नारायण उराँव, डॉ ईए सोरेंग, डॉ स्वेता सहाय, डॉ नताशा देवगन, राघव कुमार, संजय कुमार, रोशनी कुमारी, प्रभात कुमार करिश्मा वर्मा सुधाकर सोरेन समेत अन्य कई लोग सम्मान समारोह में सम्मिलित हुए।