FeaturedJamshedpurJharkhand
सरायकेला ब्रेकिंग: रफ्तार का टूटा कहर, चांडिल थाना अंतर्गत कांदरबेड़ा चौक पर खड़े ट्रक में जमशेदपुर की ओर से आ रहे वरना कार ने मारी टक्कर, कार के उड़े चिथड़े, चालक सहित चार लोगों की दर्दनाक मौत
SARAIKELA;सरायकेला जिले के चांडिल थाना अंतर्गत कंदरबेड़ा चौक के समीप सोमवार की शाम करीब 4:30 बजे के आसपास भीषण सड़क दुर्घटना हुई है. जहां जमशेदपुर की ओर से आ रहे एक वरना कार ने सड़क पर खड़े ट्रक में सीधी टक्कर मार दी. जिससे कार के चीथड़े उड़ गए. वहीं कार में सवार चालक सहित चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. वहीं मामले की सूचना मिलते ही चांडिल थाना पुलिस मौके पर पहुंचे गई है. जहां स्थानीय लोगों के सहयोग से युद्ध स्तर पर राहत और बचाव कार्य जारी है. फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है.