समाज सेवी चंदन यादव ने मनाई सैकड़ों बहनों के साथ रक्षा बंधन का त्यौहार।
प्रेस विज्ञप्ति
आज अपराहन 2:00 बजे भाई-बहन के पवित्र रिश्ते का मुख्य त्यौहार रक्षाबंधन के शुभ दिन 22 अगस्त दिन रविवार को जमशेदपुर के एग्रिको स्थित ट्रांसपोर्ट मैदान में जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा के चर्चित एवं अग्रणी समाजसेवी चंदन यादव के फैंस क्लब एवं उनको चाहने वाली बहनों के विशेष मांग पर रक्षाबंधन के त्यौहार का मनाने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए गए। मौके पर सैकड़ों की संख्या में सभी धर्मों की बहनों ने एग्रिको मैदान पहुंचकर अपने समाज सेवी भाई चंदन यादव की विधिवत पूजा अर्चना के उपरांत आरती उतारते हुए तिलक लगाकर उनके दीर्घायु ,यशस्वी, सामर्थ्यवान एवं और ऊर्जावान बनने हेतु भगवान से प्रार्थना करते हुए उनके कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा एवं मुंह मीठा कराया ।वही चंदन यादव ने इस शुभ मौके पर भगवान से अपनी बहनों के लिए खुशहाली की प्रार्थना किया और कहां उनकी बहनों पर किसी भी तरह की विपदा आती है तो वह सदैव मदद के लिए तैयार हैं उनकी बहने अपने को अकेला व कमजोर ना समझे उनका भाई सदैव उनके साथ खड़ा है अंत में बहनों उपहार देकर खुशी खुशी विदा किया। कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी चंदन यादव की धर्मपत्नी समाज सेविका सपना यादव भी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर वहां मौजूद भाइयों को लंबी आयु एवं खुशहाली का प्रार्थना करते हुए विधिवत पूजा अर्चना के साथ तिलक लगाते हुए आरती उतारकर रक्षा सूत्र बांधा।