FeaturedJamshedpur

समग्र शिक्षा अभियान एवं एम.डी.एम से संबंधित सामाजिक अंकेक्षण का जिला स्तरीय सुनवाई

जमशेदपुर;आज पीपुल्स एकेडमी उच्च विद्यालय न्यू बारादरी साकची में किया गया । अंकेक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ उप विकास आयुक्त श्री परमेश्वर भगग एवं जिला परिषद उपाध्यक्ष श्री राजकुमार सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। मौके पर जिला पैनल के सदस्य के रूप में उप विकास आयुक्त द्वारा सोशल ऑडिट को लेकर सभी उपस्थित शिक्षकों एवं ऑडिट टीम का मार्गदर्शन किया गया तृतीय पक्ष द्वारा सर्व शिक्षा अभियान के 205 विद्यालय एवं एम.डी.एम के 194 विद्यालय में सामाजिक अंकेक्षण का कार्य किया गया है। उक्त जिला स्तरीय सुनवाई में 41 सर्व शिक्षा अभियान एवं 58 एम.डी.एम के मामले की सुनवाई की गई एवं इसका पूर्ण प्रतिवेदन 1 सप्ताह के अंदर जिला कार्यालय को जमा करने के लिए कहा गया। प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई का कार्य सभी 11 प्रखंड में पूर्ण कर लिया गया है। एमडीएम एवं एस.एस.ए के जिला स्तर पर अग्रसारित कुल 27 मामलों का निष्पादन जिला स्तरीय सुनवाई में आज किया गया ।

इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला परियोजना कार्यालय के पदाधिकारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक, बीईईओ/बीपीओ/एमडीएम ऑपरेटर एवं तृतीय पक्ष के राज्य कार्यालय के प्रतिनिधि उपस्थित थे ।

Related Articles

Back to top button