EducationJamshedpurJharkhand

फादर सेबेस्टियन जॉर्ज बने एक्सएलआरआइ के डायरेक्टर

प्रो. संजय पात्रो बनाये गये एक्सएलआरआइ जमशेदपुर के डीन एकेडमिक्स

जमशेदपुर। एक्सएलआरआइ जमशेदपुर के नये डायरेक्टर फादर सेेबेस्टियन जॉर्ज एस.जे. बनाये गये हैं. शुक्रवार को उन्होंने योगदान दे दिया. वहीं, प्रो. संजय पात्रो को एक्सएलआरआइ के डीन एकेडमिक्स की जिम्मेदारी दी गयी है. शुक्रवार को एक्सएलआरआइ कैंपस में बाकायदा इसे लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें उक्त दोनों महत्वपूर्ण पदों पर पदस्थापित होने वाले फादर एस. जॉर्ज व प्रो. संजय पात्रो ने अपनी जिम्मेदारी संभाली. गौरतलब है कि फादर सेबस्टियन जॉर्ज एस.जे. एक्सएलआरआइ के पूर्व विद्यार्थी (1996 बैच) रह चुके हैं. एक्सएलआरआइ जमशेदपुर में डायरेक्टर बनने से पूर्व फादर एस जॉर्ज एक्सएलआरआइ दिल्ली-एनसीआर कैंपस के डायरेक्टर थे. उन्हें मैनेजमेंट एजुकेशन में 14 वर्षों का लंबा अनुभव प्राप्त है. वे अॉर्गनाइजेशनल बिहेवियर के सीनियर प्रोफेसर के साथ ही संगठनों में व्यक्तिगत व्यवहार, ट्रांसफॉर्मेशनल लीडरशिप, मैनेजेरियल काउंसेलिंग के साथ ही कई अन्य क्षेत्रों में लंबे अरसे तक प्रोफेसर रहे हैं. एक्सएलआरआइ प्रबंधन की अोर से बताया गया कि उन्होंने मैनेजमेंट के क्षेत्र में कई रिसर्च भी किया है. फादर सेबस्टियन जॉर्ज एस.जे. ने अपनी नियुक्ति पर कहा कि जिस कॉलेज में उन्होंने पढ़ाई की, उसी कॉलेज का डायरेक्टर बनना एक सुखद अनुभव है. उन्होंने सभी विद्यार्थियों के साथ ही प्रोफेसर का सहयोग मिलने का भरोसा जताया. सभी ने संस्थान हित में मिल कर काम करने का भरोसा जताया. उन्होंने अर्थव्यवस्था और समाज में बड़े पैमाने पर बदलाव लाने के लिए एक अच्छी दृष्टिकोण रखने की बात कही. साथ ही कहा कि एक्सएलआरआइ शुरू से रिस्पांसिबल लीडर तैयार करने की दिशा में कार्य करता रहा है, इस दिशा में वह आगे भी कार्य करेगा. वहीं, प्रो. संजय पात्रो ने भी अपने चयन पर सभी का आभार जताया अौर कहा कि नयी जिम्मेदारियों का बेहतर तरीके से निर्वाह करेंगे. प्रो. संजय पात्रो पिछले 25 वर्षों से एक्सएलआरआइ के साथ जुड़े हुए हैं.

Related Articles

Back to top button