सनातनी जनसैलाब से शहर भगवामय हो गया है :- बलबीर मंडल
जनसैलाब में जुटे हिंदुओ को देख यह प्रतीत होता है की हिंदू राष्ट्र बनने से कोई नही रोक सकता है :- पप्पू उपाध्याय
जमशेदपुर । मंगलवार को हिंदू नव वर्ष के पूर्व संध्या पर हिंदू जागरण मंच जमशेदपुर द्वारा एक शोभा यात्रा निकली जो भालूबासा रोहन अखाड़ा हनुमान मंदिर प्रांगण से प्रारंभ हुई और बाराद्वारी ,रामलीला मैदान होते साकची गोलचक्कर से घूमते हुए सुभाष मैदान पर समाप्त हुई साथ ही मैदान में उमड़े जनसैलाब के बीच मां भारती का भव्य पूजन आरती हुआ और लोगो में प्रसाद वितरण किया गया ।
शोभा यात्रा की अगुआई कर रहे बलबीर मंडल के सांसद प्रतिनिधी संजीव कुमार, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर मिश्रा,भाजपा नेता शिवशंकर सिंह, रतन महतो, अनिल सिंह, आजसू नेता अप्पू तिवारी, विश्व भोजपुरी विकास परिषद के मुन्ना चौबे, ने संयुक्त रूप से शिरकत कर यात्रा की शोभा बढ़ा रहे थे ।
यात्रा के सफल आयोजन पर बलबीर मंडल ने कहा की इस यात्रा में शरीक होने वाले सभी सनातनी के प्रति आभार व्यक्त करते है क्योंकि इस हिंदुत्व के मेला में जुटे सभी आस्थाधारी हिंदुओ को प्रणाम करते है और उनके दिलों में हिंदुत्व के प्रति स्नेह से अभिभूत हूं , आज जहा खंडित रूप से यात्रा का प्रारूप बदलते जा रहा वही इस यात्रा में लोगो का झुकाव भी बढ़ते जा रहा और इससे यह प्रतीत होता है लोगो में हिंदुत्व जगा है और आने वाला वक्त हिंदू और हिंदुत्व का होगा ।
वही सफल आयोजन पर मंच के महामंत्री पप्पू उपाध्याय ने कहा की लोगो का जनसैलाब यह साबित करता है की आने वाले दिनों में हिंदू राष्ट्र बनने से कोई नही रोक सकता है विगत 6 वर्षो से निकल रहे इस यात्रा में कोविड काल में 2 वर्षो के रुकावट के बावजूद भी लोगो के मन में हिंदुत्व को जगाने का संकल्प लेकर हिंदू जागरण मंच जिस तरह से कदम बढ़ाया है आने वाला समय हिंदू और हिंदुत्व का है साथ ही यात्रा में शामिल सभी हिंदू विरो के स्वागत की तैयारी में जगह जगह शिविर लगाए सनातन प्रेमियों का भी आभार व्यक्त करते है
सफल आयोजन हेतु हिंदू जागरण मंच के मुख्य रूप से सतीश मुखी, रमन सिंह, कौशिक स्वाई, ऋषभ सिंह, विकास गुप्ता मनीष कुमार, दुर्गा, दीपक नायक, मुजीम मुखी, सौरभ गुप्ता, संतोष सिंह, राणा चटर्जी, पंकज तिवारी,बंटी सिंह, मनीष साहू , दीपक सिंह, अजय प्रसाद, जितेंद्र सिंह, लालचंद सिंह, राहुल प्रसाद, उमाशंकर सिंह, अमिष अग्रवाल, राहुल कुमार, कुमार अभिषेक समेत हजारों लोग मौजूद रहे ।