सत्यम संजीवन ट्रस्ट की कंचन सिंह ने साकची मनोकामना मंदिर के पास गरीब बच्चों के बीच खुशियां बांटी
जमशेदपुर। सत्यम संजीवन ट्रस्ट के बैनर तले अपने संकल्प को पूरा करने का एक छोटा सा प्रयास किया गया बीते 8 मई मातृत्व दिवस के अवसर पर सत्यम संजीवन ने यह संकल्प लिया था की हम सब हफ्ते में एक दिन उन भूखे लोगों को खाना खिलाएंगे जो लोग खुले आसमान में रोड के किनारे गर्मी धूप में ठंड में अपनी जीवन यापन करते है। यह संकल्प पूरा हुआ और हम सब मिलकर रविवार की सुबह 9:00 बजे मनोकामना मंदिर के पास जितने भी भूखे थे उनको खाना खिलाया गया एवं छोटे बच्चों के बीच चिप्स एवं बिस्किट उनके बीच वितरण किया गया।
कुछ ऐसे लोग भी वहां थे जिन लोगों से बातचीत करने के दौरान यह पता चला कि वह लोग घर में रहना चाहते हैं।उन्हें भी घर की आवश्यकता है अपने बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं। वह भी अपने बच्चों को डॉक्टर इंजीनियर बनना देखना चाहते हैं पर उनकी कोई भी मदद नहीं करता है। यह सब बातें सुनने के बाद सत्यम संजीवन ट्रस्ट की अध्यक्ष ने यह विचार किया की हफ्ते में 2 दिन उन लोगों के बीच हम लोग जाएंगे उनके बच्चों को शिक्षा देने की कोशिश करेंगे उन्हें समाज के साथ चलना सिखाएंगे। हमारे सरकार की योजनाओं से अवगत कराएंगे और उन्हें हर तरह की मदद दी जाएगी। इस कार्यक्रम में सत्यम संजीवन ट्रस्ट की महोदय के साथ संस्था के सदस्य अकाश कुमार, आशीष शर्मा, अभिजीत, छोटा नाना, शांतनु सिंह आदि लोग उपस्थित थे।