संस्कृति और सभ्यता बच्चो के नींव को मजबूत करने में सहायक सिद्ध होते है : दिनेश कुमार
सी पी समिति मध्य विद्यायल में पास आउट बच्चो के लिए विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित
जमशेदपुर। सी पी समिति मध्य विद्यालय केबुल बस्ती में अध्यनरत वैसे बच्चे जो उच्च शिक्षा के लिए दूसरे संस्थान की ओर अग्रतर हो रहे है उन बच्चो को विद्यालय समिति एवं वर्तमान अध्यनरत बच्चो के द्वारा विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन विद्यालय सभागार में किया गया, कार्यक्रम की शुरुवात माँ सरस्वती के समक्ष दीप जला कर एवं स्तुति गा कर की गई, कार्यक्रम में मुख्यरूप से विद्यालय के संरक्षक खेमलाल चौधरी और विद्यालय समिति के अध्यक्ष दिनेश कुमार उपस्थित थे। विद्यालय से पास आउट बच्चो को उपहार एवं गुलाब फूल भेंट किया गया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। बच्चो के द्वारा अपने पूर्ववर्ती छात्रों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तूति की गई, अपने संबोधन में खेमलाल चौधरी ने कहा कि बच्चो को अवश्य सपना देखना चाहिए और उन सपनों को पूरा करने का लक्ष्य भी निर्धारित करना चाहिए, अच्छी शिक्षा ही बच्चो के भविष्य का निर्धारण करती है। अपने अध्यक्षीय संबोधन में दिनेश कुमार ने कहा कि बच्चो को आज के समय मे शिक्षा के साथ-साथ संस्कृति और सभ्यता का पाठ भी शिक्षकों को बताना चाहिए क्योंकि संस्कृति और सभ्यता ही बच्चो के नींव को मजबूत करने में सहायक सिद्ध होते है। कार्यक्रम को महासचिव परमानंद कौशल, उपाध्यक्ष देवनारायण साहू, विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका के सावित्री, राइजिंग सन इंग्लिश स्कूल की प्रधानाध्यापिका संगीत श्रीवास्तव और सह सचिव चंद्रिका निषाद ने भी संबोधित किया, संचालन शिक्षक अमित कुमार सिंह और धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक चांद सिंह ने दिया, बच्चो के सांस्कृतिक कार्यक्रम को तैयार शिक्षिका त्रिलोचन कौर ने किया और कार्यक्रम की रूपरेखा शिक्षक गुरूपदो गोप ने बनाई।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित थे शिक्षक हीरा दास, नागेश्वरी सामद, रेखा कुमारी, अनुसुइया कुमारी, सुमन सिंह, तारकेश्वरी देवी, दीक्षा साहू, रीता शर्मा, खुश्बू कुमारी आदि।