संपूर्ण आश्रय संस्था की अध्यक्ष सुष्मिता सरकार ने जरूरतमंद को दी वार्कर, खिल उठी महिला के चेहरे पर रौनक
जमशेदपुर। संपूर्ण आश्रय संस्था द्वारा बाराद्वारी स्थित आशीर्वाद बर्तन दुकान के अपोजिट में 12 साल से रोड किनारे अपने जीवन गुजर बसर करने वाली एक वृद्ध महिला जो 4 सालों से रोड एक्सीडेंट के दौरान अपना पर डैमेज हो जाने के कारण पैर घसीट कर रोड में अपनी जिंदगी गुजर रही थी। कई लोगों से उन्होंने वॉकर और बैसाखी किया मांग की थी पर किसी ने उसे गरीब की आवाज नहीं सुनी। पर संपूर्ण नाचे संस्था के अध्यक्ष सुष्मिता सरकार को उन्होंने एक आवाज लगाई की उन्हें वॉकर की जरूरत है, ताकि वह बाथरूम और कई अन्य काम के दौरान अपना चलना फिर ना कर सके तो उन्होंने समाजसेविका और संस्था के अध्यक्ष सुष्मिता सरकार ने तुरंत ही उनकी सुष्मिता परेशानी सुनकर वह सहयोग के लिए तैयार हो गई। इसके के बाद सुष्मिता सरकार ने व्यवस्था करके उन्हें वाकर प्रदान किया, ताकि वह अपने रोजमर्रा के काम को आराम से कर सक। इसमें संस्था के सहयोगी सविता राय, विकास कुमार, दिनेश कुमार,vसंजय सिंह और सुनील कुमार ने सहयोग किया। वॉकर पाकर महिला बहुत ही खुश हुई।