संगत सर्वोपरि, फैसला परवान: कुलदीप सभी को साथ लेकर चलने का दिया भरोसा
जमशेदपुर। श्री गुरु नानक सभा बारीडीह गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के नए प्रधान कुलदीप सिंह शेरगिल ने कहा कि सिख पंथ में संगत सर्वोपरि है और उसका फैसला सभी को परवान करना चाहिए। इतिहास के कई घटनाओं का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि महाराणा रणजीत सिंह सरीखे ताकतवर और बड़े लोगों ने संगत के फैसले परवान किए हैं। बारीडीह में जो कुछ हो रहा था। यहां कोई विवाद नहीं है परंतु जो स्थिति बनी हुई थी। उससे संगत में आक्रोश था। संगत ने सोच समझ कर फैसला लिया है। इस फैसले में किसी को नीचा दिखाने की कोई कोशिश नहीं हुई है।
वह पिछले कई सालों से कमेटी में है और किसी को निराश नहीं करेंगे और सभी को एक परिवार के सदस्य की भांति साथ लेकर चलेंगे।
कुलदीप सिंह एवं वक्ताओं ने कहा कि उन्हें केंद्रीय कमेटी से सर्टिफिकेट लेने की जरूरत नहीं है। सेन्ट्रल कमेटी के आगू बारीडीह मसले को लेकर पिछले एक साल से चिंतित थे। संगत ने इसका निराकरण कर दिया है और सभी को इस फैसले को दिल बड़ा करके स्वीकार कर लेना चाहिए।
प्रेस वार्ता में हरजिंदर सिंह रिंकू, सतपाल सिंह बंटी, सेवक सिंह, सतनाम सिंह, निर्मल सिंह, अमृत सिंह, गुरदयाल सिंह, जसवंत सिंह गिल, करतार सिंह, बलविंदर सिंह परमजीत सिंह आदि थे।