FeaturedJamshedpurJharkhand

श्री राणी सती सत्संग समिति टाटानगर का 24 वां मंगसीर नवमी महोत्सव 5-6 दिसम्बर को  

जमशेदपुर में पहली बार होने जा रहा है दादी भागवत
जमशेदपुर। श्री राणीसती सत्संग समिति, जमशेदपुर द्धारा दो दिवसीय 24वां श्री मंगसीर नवमी महोत्सव आगामी माह 5 एवं 6 दिसम्बर (मंगलवार और बुधवार) को जुगसलाई में धूमधाम से मनाया जायेगा, जिसकी तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं। इस वर्ष का विशेष कार्यक्रम दादी भागवत होगा जो जमशेदपुर की धरती पर पहली बार होने जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को जुगसलाई गर्ल्स स्कूल रोड़ स्थित श्री राणीसती मंदिर प्रांगण् मे समिति के पदाधिकारियों द्धारा महोत्सव को सफल बनाने हेतु पोस्टर और बैनर को लॉन्च किया गया। इस संबंध में समिति के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल (रिंगसिया) ने बताया कि इस वर्ष भी दो दिन महोत्सव का आयोजन होने जा रहा हैं। पहले दिन मंगलवार 05 दिसम्बर को प्रातः 8 बजे से कलश शोभा यात्रा निकलेगी और दादी भागवत का कार्यक्रम होगा। दूसरे दिन बुधवार 06 दिसम्बर को सामूहिक मंगल पाठ का आयोजन होगा। यह धार्मिक कार्यक्रम रंगलाल मैरिज हाउस, डी कोस्टा रोड जुगसलाई मे होगा। कलश शोभा यात्रा एवं मंगल पाठ में शामिल होने के लिए कूपन लेने हेतु इच्छुक महिलाये समिति के किसी भी सदस्य से संपर्क कर सकती है। पोस्टर विमोचन के दौरान प्रमुख रूप से
कमल अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, अजय अग्रवाल, सुधीर शर्मा, बैजनाथ शर्मा, मनीष केडिया, जगदीश शर्मा, राजेश कसेरा, संजय कसेरा, राजेश अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल, दिलीप रिंगसिया, पारस अग्रवाल, राजीव केडिया, अंशुल रिंगसिया, अनिल खंडेलवाल, मनोज शर्मा, अवतार सिंह, दीपक गोयल, निर्मल पटवारी, दिलीप केडिया, संजय अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, अरुण अग्रवाल, गिरधारी झुनझुनवाला, बिमलेश अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, गोविंद भरद्वाज, अश्विनी अग्रवाल, महेंद्र शर्मा, कैलाश शर्मा, शिव रिंगसिया, अमन बागरी, मनोज अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker