Uncategorized

शिकागो दिवस पर सोनारी चित्रगुप्त भवन में सेमिनार आयोजित


जमशेदपुर : शिकागो दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद व्याख्यानमाला समिति की ओर से सोनारी स्थित चित्रगुप्त भवन में ‘राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका’ विषयक सेमिनार का आयोजन किया गया. दो सत्रों में आयोजित समारोह में उद्घाटन के बाद तकनिकी सत्र आयोजित हुआ, जिसमें अन्य शहरों से आनेवाले अतिथि वक्ताओ ने उपरोक्त विषय पर अपने पेपर प्रस्तुत किये, जिसे बाद में समिति द्वारा प्रकाशित कराया जाएगा।
सेमिनार का उद्घाटन टाटा स्टील के वीपी (ऑपरेशन्स) चैतन्य भानु ने किया। अन्य अतिथियों में अवकाशप्राप्त झारखंड पुलिस के डीआईजी दीपक सिन्हा, रांची सेंट्रल यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रोफेसर डा. जेपी लाल और जय प्रकाश नारायण विश्वविद्यालय के कुलपति डा. पीके वाजपेयी, पटना के डा. शंभू शरण प्रसाद मौजूद थे. अतिथियों का स्वागत समिति के संयोजक ए के श्रीवास्तव, संचालन संजीव तथा धन्यवाद ज्ञापन समिति के सह संयोजक अजय कुमार श्रीवास्तव ने किया।
मुख्य अतिथि श्री भानु ने कहा कि वर्तमान समय में राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका काफी अहम हो गया है, लेकिन हमारी पुरानी शिक्षा नीति के कारण हम अपने रोल मॉडल का चयन बेहतर ढंग से नहीं कर पा रहे हैं। आज भी हमारे चरित्र निर्माण, संस्कृति व सभ्यता पर जोर नहीं दिया जाता है, जिस कारण युवा शिक्षा हासिल कर सिर्फ नौकरी के पीछे दौड़ लगाते नजर आते हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं की ऊर्जा बेहतर उपयोग कर हम देश का समुचित विकास कर सकते हैं, इसलिये हमें स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों पर चलने की जरुरत है।
विशिष्ट अतिथि दीपक सिन्हा ने कहा कि आजकल के युवा रील बनाने में अधिक व्यस्त हैं, जबकि राष्ट्र निर्माण व राष्ट्र की गरिमा बनाये रखने के लिये हमें चरित्र निर्माण की जरुरत अधिक है। हमें यह समझना होगा कि राष्ट्र निर्माण में हमारी भूमिका क्या हो सकती है। आज भी भारत में अन्य कई विकसित देशों की तुलना में युवाओं की संख्या अधिक है। एक कहावत है कि जिस ओर जवानी चलती है, उस ओर जमाना चलता है। इसलिये युवाओं को सिर्फ राजनीतिक पार्टियों के वोटर बनने के बजाय राष्ट्र निर्माण के कार्यों में लगना चाहिये। कार्यक्रम को सफल बनाने में अभय सिंह, शशांक शेखर, अशोक दुबे आदि की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button