शासक जब जब कमजोर होता है तो ऐसे ही घटनाएं जन्म लेती है : अप्पू तिवारी
जमशेदपुर: शहर में हो रहे आपराधिक घटनाएं और पुलिस ट्राफिक चेकिंग के नाम पर कर रही अत्याचार पर आजसू प्रवक्ता अप्पू तिवारी ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि शहर जलमग्न हो गया है। लोग पीड़ितों को सेवा सहायता कर रहे है, लेकिन हाल के दिनों में हुई आपराधिक घटनाओं और शहर में अपराधियों के जगह बगैर हेलमेर पहनने वाले अपराधियो को पकड़ने पुलिस व्यस्त है। बीते दिनों हुई बैंक में हुई दिनदहाड़े घटना से पूरा शहर स्तब्ध है और प्रशासन कहती है कि अपराधी जल्द पकड़ लिए जाएंगे। इस तरह के घटनाओं पर अंकुश कैसे लगेगा इसकी कोई तैयारी नही दिखती है घटनाएं दिनों दिन बढ़ती जा रही है और प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठ जाती है, राजस्व वसूली के नाम पर ट्राफिक पुलिस लोगो से तरह तरह के गलत तरीके अपना कर पैसा ऐंठने का कार्य करती पुलिस पर से जनता का विश्वास उठ गया है और इसका खमियाजा जनता भुगतने को मजबूर है इस तरह के घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु सता के गोद मे बैठे निरंकुश शासक को कड़े फैसले लेने होंगे जो राज्य और शहर के जनहित में हो और पुलिसिया तंत्र को मजबूत करने होंगे ताकि इससे सम्बंधित अधिकारी निष्पक्ष कार्य करे और जनता को राहत देने का कार्य करें ।