FeaturedJharkhand

शराब लदे वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, एक मौत, पुलिस से उलझे परिजन

तिलक कु वर्मा
गिरिडीहः जिले में हादसे के बाद हंगामा हो गया है. घटना पचम्बा-चितरडीह पथ के नावाडीह के पास घटी है. यहां शराब लदे वाहन ने एक बाइक को धक्का मार दिया. इस घटना में बाइक में आग लगी गयी. जबकि बुरी तरह से घायल एक बाइक सवार की मौत हो गई. घटना के बाद परिजन मौके पर पहुंचे. यहां पुलिस भी पहुंची. इस दौरान हंगामा हो गया. पुलिस और परिजन आमने सामने आ गए. पुलिस से ही कई लोग भिड़ गए. इसका वीडियो भी वायरल हो गया है.ये भी पढ़ेंः शराब लदे वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, एक मौत, पुलिस से उलझे परिजन
क्या है मामला
बताया जाता है कि यूसुफ अंसारी नामक वयक्ति दो अन्य के साथ बाइक पर सवार होकर पचम्बा की तरफ जा रहा था. जबकि शराब लदा वाहन जमुआ की तरफ जा रहा था. शराब लदा वाहन काफी तेज रफ्तार में था और सामने से आ रही बाइक को धक्का मार दिया. घटना में बुरी तरह से घायल युसूफ की मौत हो गई. वहीं बाइक में आग भी लग गई.

Related Articles

Back to top button