FeaturedJamshedpurJharkhand

शदीद एतवा उरांव फुटबॉल टूर्नामेंट-22 रिमझिम क्लब बांसजाड़ी और तूफान क्लब टांगरबसली के बीच हुआ संपन्न

सेमीफाइनल में पहुंचीं पुंदाग, एसएस चांदनी चौक और जूनियर डायमंड क्लब धुधरी की टीम

– लोयो और दी रायल स्टॉर के बीच होगा अंतिम क्वाटर फाइनल

रांची: शहीद एतवा उरांव स्मारक न्यास के तत्वावधान में आयोजित रांची जिला अंतर्गत मांडर प्रखंड के बुढ़ाखुखरा स्थित खेल मैदान में चार सितंबर रविवर को खेले जा रहे शहीद एतवा उरांव फुटबॉल टूर्नामेंट-2022 के चौथे दिन का विधिवत उद्घाटन मैच रिमझिम क्लब बांसजाड़ी और तूफान क्लब टांगरबसली के बीच खेला गया। इसमें बांसजाड़ी ने टांगरबसली को 1-0 से हराकर अगले राउंड मं प्रवेश किया।
इससे पहले सभी अतिथियों ने शहीद एतवा उरांव की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया। उसके बाद मुख्य अतिथि मजदूर नेता ललित ओझा, बंझिला मुखिया पंचायत प्रतिनिधि मुकेश खलखो, माचो सिटी के जुल्फान अंसारी, आनंद केवट, मो. रफीक, मो. रकीब आदि ने खिलाड़ियों से परिचय कर उनका हौंसला बढ़ाया। उसके बाद ललित ओझा ने फुटबॉल को किक कर मैच का उद्घाटन किया।
अंतिम मैच में माचो सिटी पुंदाग, रांची ने एमएससी कनभीठा को 2-0 गोल से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
वहीं एसएस चांदनी चौक और जूनियर डायमंड क्लब धुधरी की टीम पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है।
शनिवार को सुपर किंग लोयो और दी रायल स्टॉर क्लब कानीजाड़ी का मैच अत्यधिक बारिश के कारण स्थगित कर दिया गया था। यह पांच सितंबर को सुबह नौ बजे से होगा। जीतनेवाली टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी। साथ ही पांच सितंबर को दो सेमीफाइनल और फाइनल मैच भी होंगे। फाइनल मैच का उद्घाटन दिन के दो बजे होगा व उसके बाद विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।
मौके पर मुख्य अतिथि शिल्पी नेहा तिर्की, विधायक, मांडर विधानसभा क्षेत्र, विशिष्ट अतिथि बंधु तिर्की, पूर्व मंत्री सह कार्यकारी अध्यक्ष, झारखंड प्रदेश कांग्रेस, विशिष्ट अतिथि नौशाद आलम, ग्रामीण एसपी, रांची, अनिमेष नैथानी, आरक्षी उपाधीक्षक,खलारी, विशिष्ट अतिथि संजीव कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर मांडर, विशिष्ट अतिथि विनय यादव, मांडर थाना प्रभारी, विशिष्ट अतिथि विवेकानंद दुबे, चान्हो थाना प्रभारी के अलावा क्षेत्र के कई गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे।
इससे पहले रविवार को माचो सिटी पुंदाग की टीम वॉक ओवर में अगले राउंड में प्रवेश की। एमएससी कनभीठा ने आबिद टीम टांगरबसली को 1-0, मांडर कॉलेज, मांडर ने युवा विकास क्लब बुढ़ाखुखरा को 1-0 दूसरे राउंड में प्रवेश किया। वहीं माचो सिटी पुंदाग रांची ने एमएससी कनभीठा को 1-0 और रिमझिम क्लब बांसजाड़ी ने मांडर कॉलेज, मांडर को 1-0 गोल से पराजित कर क्वाटर फाइनल में प्रवेश किया।
टूर्नामेंट के सफल संचालन में मो. साकिब, मुन्ना खान, मो. इमरान अंसारी, आयता खलखो, मुकेश खलखो, गयामुद्दीन अंसारी, मो. रशीद, हुसने कुजूर, कुलदीप केवट सहित गांव के कई गणमान्य लोग शामिल हैं।

Related Articles

Back to top button