वैक्सीनेशन:शहर के 8 सेंटर पर आज मिलेगी को-वैक्सीन की दूसरी डोज
जमशेदपुर 05.08.2021
सदर अस्पताल में आज 18-44 साल के लोगों को बिना बुकिंग मिलेगा टीका
शहर के आठ सेंटर पर गुरुवार को टीकाकरण अभियान चलेगा। इनमें 6 सेंटर पर 18-44 आयु वर्ग और दो सेंटर पर 45 +वालों को को-वैक्सीन की दूसरी डोज दी जाएगी। 45 +वालों को वॉक-इन प्रक्रिया के तहत टीका मिलेगा। 18-44 केटेगरी में सिर्फ सदर अस्पताल में वॉक-इन की सुविधा रहेगी। इस केटेगरी के अन्य 5 सेंटर पर स्लॉट बुकिंग कराने वालों को ही टीके मिल सकेंगे। सरकार ने बुधवार को जिला प्रशासन को को-वैक्सीन की 9000 डोज उपलब्ध कराई है।
18-44 साल के लोगों को श्हर में यहां मिलेगी दूसरी डोज
सेंटर डोज आधार जेएच तारापोर स्कूल, धातकीडीह 1000 बुकिंग सेंट मेरीज इंग्लिश स्कूल, बिष्टुपुर 500 बुकिंग टाटा मोटर्स हॉस्पिटल 400 बुकिंग
सेंटर डोज आधार
राजेंद्र विद्यालय 250 बुकिंग*
रवींद्र भवन, साकची 250 बुकिंग
सदर हॉस्पिटल 200 वॉक-इन
45+ के लोगों को दी जाएगी दूसरी डोज
सेंटर डोज आधार नागरिक संघ, सोनारी 100 वॉक-इन न्यू फार्म एरिया कदमा 100 वॉक-इन
बुधवार को पूर्वी सिंहभूम को मिली वैक्सीन की 30 हजार डोज
उपलब्धता के आधार पर प्रशासन करेगा टीकाकरण की तैयारी।