शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर वीर सिद्धू कान्हु क्लब हमसादा की और से एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन में आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव श्री हरेलाल महतो के अनुज समाजसेवी रुद्र प्रताप महतो मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए और विधिवत रूप से खेल पूर्वजों को पुस्प अर्पित कर नारियल फोड़ने के साथ ही साथ खिलाड़ियों से परिचत प्राप्त करते हुए फुटबाल पर किक मारकर खेल का उदघाटन सह खेल सुभारंभ किया। इस मौके पर आजसू चांडिल प्रखंड अध्यक्ष दुर्योधन गोप, पूर्व मुखिया बुदेश्वर जी, संजय बेसरा, महादेव महतो, दुर्गा महतो आदि उपस्थित थे।