FeaturedJamshedpur

विश्व भोजपुरी विकास परिषद के 10 नम्बर बस्ती के अध्यक्ष बने विकेश सहाय

जमशेदपुर; मंगलवार को संध्या 6 बजे विश्व भोजपुरी विकास परिषद की बैठक सम्पन्न हुई, बैठक की अध्यक्षता परिषद के संगठन सचिव श्री सुनील सहाय ने किया जबकि धन्यबाद मुन्ना चौबे द्वारा की गई उक्त अवसर पर परिषद के अध्यक्ष श्री निवास तिवारी ने कहा कि भाषा के प्रति युवाओ का समर्पण और वो भी उस समय मे जब भाषाई विकास को सीढी बनाकर राजनीतिक शिखर पर पहुचे व्यक्ति जब भाषा को यथावत रख अपनी महत्वाकांक्षा पूर्ति करता है , वैसे व्यक्ति को पहचानना और उसे दरकिनार करना साथ ही गैर राजनीतिक चर्चा से दूर अपनी माटी और अपने भाषा के विकास पथ पर आगे चलने के लिए बढ़ते युवाओ के कदम अति सराहनीय है और आने वाले समय मे एक नई आंदोलन खड़ा करने और अपने भोजपुरी भाषा के विकास समृद्धि और शक्तिशाली बनाने में अग्रणी भूमिका निभाएंगे , इसी उम्मीद और विश्वास के साथ सभी नव नियुक्त सदसयो को शुभकामना और बधाई ,दिए और सभी को अंगवस्त्र दे सम्मानित किया गया ।
नवनियुक्त पदाधिकारी इस प्रकार है
अध्यक्ष – विकेश सहाय
उपाध्यक्ष-हर्ष कुमार,
महासचिव-राजा राघवंशी
सचिव-नवजोत सिंह
कोषाध्यक्ष-आदित्य शर्मा
सदस्य-सोनू सिंह,राजेश सिंह,नितेश सहाय, गोलू सिंह,विवेक पण्डित,अमन कुमार,बिट्टू मल्लिक समेत अन्य
कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री निवास तिवारी,महामंत्री मिथिलेश प्रसाद श्रीवास्तव, मुन्ना चौबे, सुनील सहाय ,अप्पू तिवारी समेत अन्य मौजूद रहे../

Related Articles

Back to top button