FeaturedJamshedpurJharkhand

विश्व तंबाकू निषेध दिवस : तंबाकू के दुष्परिणामों के प्रति लोगों को एसआरके कमलेश ने किया जागरूक


जमशेदपुर (बिरसानगर) विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर अंतर्राष्ट्रीय मानवता अधिकार एवं मीडिया संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ के पी अहमद के निर्देशानुसार जिला अध्यक्ष एसआरके कमलेश की ओर से मंगलवार को बिरसानगर संडे मार्केट जोन नंबर 1 एवं 4 , न्यू बारीडीह रमणी नगर रोड, कदमा उलियान अनिल सुर पथ इत्यादि क्षेत्रों में विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर तंबाकू से होने वाली बीमारी नुकसान एवं दुष्परिणामों के प्रति लोगों को जागरूक किया गया , तंबाकू के सेवन से मुंह एवं फेफड़ों में कैंसर की बीमारी होती है। एसआरके कमलेश ने युवाओं से अपील की धूम्रपान छोड़ने के लिए तनाव नहीं लेना चाहिए इस वर्ष की थीम पर्यावरण के लिए खतरनाक है तंबाकू इस पर जोर दिय। सिगरेट एंड अदर टोबेको प्रोडक्ट अधिनियम (कोटपा) सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान निषेध है। कोटपा के नियमों का पालन कर तंबाकू पर नियंत्रण किया जा सकता है मौके पर अमन राज, चंद्रभान सिंह, लक्ष्मी सरदार, बेबी सिंह, गायक (सिंगर) मिली दास, ममता मुखी, धनेश्वरी मुखी, संगीता लोधी इत्यादि का इस अभियान को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा |
धन्यवाद
एसआरके कमलेश

Related Articles

Back to top button