विश्व आत्महत्या निवारण दिवस सिविल सर्जन डॉ अरविंद कुमार लाल के अध्यक्षता में उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन।
विश्व आत्महत्या निवारण दिवस 10 सितंबर 2021 के पूर्व अवसर पर ए.एन.एम ट्रेनिग स्कूल, सदर अस्पताल, खाशमहल, जमशेदपुर में सिविल सर्जन डॉ अरविंद कुमार लाल के अध्यक्षता में उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। *”तनाव मुक्त तथा आत्महत्या निवारण”* के ऊपर सिविल सर्जन द्वारा उपस्थित सभी छात्राओं एवं स्वास्थ्य कर्मियों को तनाव मुक्त रहकर कार्य करने एवं आत्महत्या निवारण या उससे बचाव के लिए विभिन्न प्रकार के जानकारी साझा किए एवं उन्होंने *”विश्वआत्महत्या निवारण दिवस”* के ऊपर निबंध लिखने का कार्यक्रम आयोजन का प्रस्ताव दिया जिसके लिए प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त छात्रों को पुरस्कृत किया जाना है। कार्यक्रम के उपरांत पोस्टर कंपीटिशन भी आयोजन किया गया जिसमें सभी छात्राओं ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ ए के बाखला, जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के मनोचिकित्सक डॉक्टर दीपक कुमार गिरी, ए.एन. एम स्कूल के प्रिंसिपल भी विभिन्न प्रकार की जानकारी साझा की। इस कार्यक्रम के दौरान डॉ स्मिता हेमब्रम, ऋषिकेश गिरी,मौसमी चटर्जी, कुंदन कुमार, ताजिन कुल्लू, संगीता कुमारी सांडिल, पवन कुमार साहू आदि उपस्थित रहे।