FeaturedJamshedpurJharkhand

विधायक सरयू राय द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 748 यूनिट रक्तदान

जमशेदपुर: पूर्वी के विधायक सरयू राय के द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय के 107वीं जयंती के उपलक्ष्य पर सिदगोड़ा स्थित सोन मंडप में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। विधायक सरयू राय द्वारा पंडित दीनदयाल जी की जयंती को समर्पण दिवस के रूप में मनाने हेतु रक्तदान शिविर का आयोजन करने का निर्णय लिया गया था। रक्तदान करने के लिए कुल 1792 लोगों ने पंजीकृत कराया था जिसमें से संध्या 5 बजे तक कुल 748 यूनिट रक्त दान पूर्ण हो गया था। समय के अभाव में रक्तदान करने से वंचित रह गये रक्तदाता कल बिष्टुपुर स्थित ब्लड बैंक जाकर रक्तदान करेंगे।
रक्तदान शिविर का शुभारंभ विधायक सरयू राय, वीमेंस यूनिवर्सिटी की कुलपति एंजिला गुप्ता, आर एस बी गु्रप के निदेशक एस के बेहरा, टाटा मोटर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते एवं महामंत्री आर के सिंह, टाटा मोटर्स के यूनिट हेड मानस मिश्रा, सिंहभूम चैम्बर आॅफ काॅमर्स के पूर्व अध्यक्ष अशोक भालोटिया, समाजसेवी अमरप्रीत सिंह काले, स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट के ट्रस्टी अशोक गोयल और आशुतोष राय, समाजसेवाी चन्द्रशेखर मिश्रा, अरूण बंकरेवाल एवं राजु सिघारी, भारतीय जनतंत्र मोर्चा के केन्द्रीय अध्यक्ष धर्मेन्द्र तिवारी, उपाध्यक्ष राम नारायण शर्मा, जिला परिषद सदस्य कविता परमार सहित अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर एवं पंडित दीनदयाल जी की तस्वीर पर पुष्प आर्पित करते हुए श्रद्धांजलि प्रदान कर किया। कार्यक्रम का संचालन जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने किया।
विधायक सरयू राय ने सभी रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाया और सराहना की। उन्होंने कहा कि 15 मिनट का समय निकालकर रक्तदान करने से कई मरीजों की जिंदगी बच जाती है। रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं ने बहुत ही उत्साह के साथ रक्तदान किया। कई युवा प्रथम बार रक्तदान कर रहे थे और काफी उत्साहित थे। विधायक श्री राय ने सभी रक्तदाताओं का आभार प्रकट करते हुए ब्लड बैंक का प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह के रूप में काॅफी कप प्रदान किया। विधायक सरयू राय ने इस रक्तदान शिविर को सफल बनाने के कार्यों में लगे समस्त लोगों का आभार प्रकट किया। उन्होंने ब्लड बैंक एवं रेड क्राॅस सोसाईटी के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों का भी आभार प्रकट किया जिन्होंने काफी व्यवस्थित तरीके से रक्तदान का सम्पन्न करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
रक्तदान शिविर को सफल बनाने में रक्तदान शिविर के प्रभारी रहे राजेश कुमार, इन्द्रजीत सिंह, हरेराम सिंह, सुधीर सिंह, मंजु सिंह, कुलविंदर सिंह पन्नु, मनोज सिंह उज्जैन, अजय सिन्हा, राजेश झा, वंदना नामता, एम चन्द्रशेखर राव, विकास गुप्ता, अमिश शर्मा, राजीव चैहान, विजय नारायण सिंह, महेश तिवारी, दुर्गा राव, शंकर कर्मकार, जय प्रकाश सिंह, बिनोद यादव, बरूण सिंह, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, विनोद राय, कैलाश झा, भागवत मुखर्जी, मिस्टु सोना, पुतुल सिंह, काकुली मुखर्जी, रंजीता राय, शेषनाथ पाठक, अभय सिंह, आसीम पाठक, अनिकेत सारवरकर, अमित पाठक, गोल्डेन पाण्डेय, प्रवीण सिंह, राकेश सिंह, समशेर सिंह, अशोक कुमार, गौतम धर, राकेश कुमार, दीपक, रूपेश राय, उत्तम गोराई, नंदिता गागराई, लक्ष्मी सरकार, आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Related Articles

Back to top button