FeaturedJamshedpur

विधायक सरयू ने आज अपने विधायक निधि से लगभग 16 लाख की लागत से निर्माण हुए 4 योजनाओं का उद्घाटन किया।

जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू ने आज अपने विधायक निधि से लगभग 16 लाख की लागत से निर्माण हुए 4 योजनाओं का उद्घाटन किया। इन योजनाओं में बिरसानगर, जोन नं. 1, रोड नं. 1 में नाली का निर्माण, बारीडीह, मोहरदा, दीपा काॅलोनी में सुमन झा के घर के पास नाली का निर्माण, बागुनहातु, रोड नं. 5, गड्ढा मैदान में लालटु चटर्जी के घर से विनोद झा के घर तक सड़क का निर्माण तथा गोलमुरी, टुईलाडुंगरी स्थित हिन्दुस्तानी संघ परिसर में स्नानागर एवं शौचालय का निर्माण होना शामिल है। आज कुल 6 योजनाओं का उद्घाटन किया जाना था परंतु बारिश तेज होने के कारण शेष दो योजनाओं का उद्घाटन नहीं हो सका। कल रविवार इन शेष दो योजनाओं का उ्घाटन विधायक श्री राय करेंगे। इन 2 योजनाओं में सुबह 10.30 बजे टुइलाडुंगरी, लाइन नं. 17, ‘ए’ ब्लाॅक में मं.सं. 239 से 258 तक सड़क का निर्माण तथा सुबह 10.45 बजे सीतारामडेरा स्लेग रोड के रामदास काॅलोनी में सड़क का निर्माण होना शामिल है।

आज उद्घाटन के अवसर पर भाजमो जमशेदपुर पूर्वी के संयोजक अजय सिन्हा, निजी सचिव सुधीर सिंह, मनोज सिंह उज्जैन, कुलविंदर सिंह पन्नु, विकास कुमार गुप्ता, पी विजय कुमार, विजय नारायण सिंह, एम चन्द्रशेखर राव, कैलाश झा, मार्टिन लूथर, राजेश कुमार, नंदिता गगराई, काशीनाथ प्रधान, शंकर कर्मकार, जीतेन्द्र कुमार, ओम प्रकाश ठाकुप, सपन दास, राजु कर्मकार, अमित राम, खुशबु देवी आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button