विधायक मंगल कालिंदी के पटमदा बांस गढ़ साबर टोला में वर्षों से नाले का गंदा पानी पीने को मजबूर है सबर परिवार के लोग
जमशेदपुर। जुगसलाई विधानसभा अंतर्गत प्रखंड पटमदा बांस गढ़ सबर टोला में लगभग कई वर्षों से सबर परिवार के लोग मजबूरन गंदे नाले का पानी पीना पीने को मजबूर है । यह गंदे पानी पीने से क्षेत्र के लोगों का स्वास्थ्य हमेशा खराब रहता है। एक तरफ सरकार कहती है की सबर जातियों को बचाना है। इसके लिए सरकार सबर जाति को बचाने के लिए कई तरह की योजनाएं लाई है, लेकिन आज भी उनके पास पीने का पानी नहीं है। यहां के स्थानीय विधायक मंगल कालिंदी को भी इन सबर जातियों की समस्याओं से कोई मतलब नहीं है। कई बार विमल बैठा ने इसकी आवाज उठाई है। आज पटमदा अंचल अधिकारी के पास जाकर बी.डी.ओ (BDO) को आवेदन देकर इस बारे में पूछा तो बी.डी.ओ ने कहा कि जल्द से जल्द बोरिंग एव रिंग कुआं का काम कराया जाएगा। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने भी स्थिति की जानकारी ली थी और जल्द से जल्द पानी उपलब्ध कराया जाएगा।