FeaturedJamshedpurJharkhand

वाल्मीकि जयंती एवं विजया मिलन का भव्य आयोजन हिंदू समाज को मजबूत करना है तो जात पात से ऊपर उठना होगा : प्रसनजीत तिवारी

जमशेदपुर। सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन/तुलसी भवन के साहित्य समिति द्वारा संस्थान के मानस सभागार में महर्षि वाल्मीकि जयंती सह विजया मिलन ( काव्य कलश ) कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के न्यासी श्री अरुण कुमार तिवारी तथा संचालन श्रीमती माधवी उपाध्याय ने की, जबकि स्वागत भाषण उपाध्यक्ष श्री राम नन्दन प्रसाद एवं धन्यवाद ज्ञापन मानद महासचिव श्री प्रसेनजित तिवारी द्वारा दिया गया। श्री ब्रजेन्द्रनाथ मिश्र ने पूरे कार्यक्रम का फेसबुक लाइव प्रसारण किया। इस अवसर पर अतिथि के रुप में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक श्री विजय घोष, संस्थान के न्यासी श्री मुरलीधर केडिया, अध्यक्ष श्री सुभाष चन्द्र मुनका एवं साहित्य समिति के कार्यकारी अध्यक्ष श्री यमुना तिवारी ‘व्यथित’ एवं मार्गदर्शिका डाॅ० रागिनी भूषण मंचासीन रहे ।
कार्यक्रम के प्रारंभ में दीप प्रज्जवल, माँ सरस्वती वंदना एवं महर्षि बाल्मीकि के तस्वीर पर पुष्पार्पण की गई। प्रसेनजित तिवारी ने महर्षि वाल्मीकि जी के जीवनी पर विस्तृत प्रकाश डाला। उनके जयंती को सामाजिक समरसता दिवस के रूप में भी मनाते है कि जानकारी दी एवं जोर देकर कहा कि हिन्दू समाज को मजबूत करना है तो जातियों में ऊंच नीच की भावना को समाप्त करना ही पड़ेगा। तत्पश्चात शहर के कुल 45 से अधिक कलमकारों ने स्वरचित काव्य पाठ एवं माता का भजन प्रस्तुत किया ।
काव्य पाठ करने वालों में सर्वश्री / श्रीमती नीलिमा पाण्डेय, निर्मला राव , डाॅ. उदय प्रताप हयात, शीतल प्रसाद दूबे , जितेश कुमार तिवारी, कैलाशनाथ शर्मा ‘गाजीपुरी’ , कुमार राजेन्द्र गोस्वामी , प्रतिभा प्रसाद ,उपासना सिन्हा, डाॅ. वीणा पाण्डेय ‘भारती’ , रीना गुप्ता, भंजदेव देवेन्द्र कुमार ‘व्यथित’ , विमल किशोर विमल, राजेन्द्र साह ‘राज’ , सुस्मिता मिश्रा , शिव नन्दन सिंह, माधवी उपाध्याय , शिप्रा सैैनी मौर्या, नीता सागर चौधरी, उमा पाण्डेय, पुनम शर्मा स्नेहिल, अंजू केशव, सविता सिंह मीरा, ब्रजेन्द्रनाथ मिश्र, शीतल प्रसाद दूबे, नीलाम्बर चौधरी, संगीता मिश्रा, एंजेल उपाध्याय, अनिता निधि, लक्ष्मी सिह रुबी, पूनम सिंह, बलबिन्दर सिंह , रीना सिन्हा, क्षमाश्री दूबे, अरुणा झा, विनय कुमार श्रीवास्तव , सुरेश चन्द्र झा, मंजू सिन्हा, कन्हैया लाल अग्रवाल, रीति झा,बलबिन्दर सिंह, रीना गुप्ता, चंदा कुमाारी, सुदीप्ता जेठी राउत प्रमुख रहे । जबकि तुलसी भवन कार्यकारिणी के विद्या सागर लाभ, प्रकाश वदन मेहता, साहित्य समिति के सचिव डॉ. अजय कुमार ओझा , हरिहर राय चौहान, अजय प्रजापति,सुरज सिंह राजपुत, संतोष कुमार चौबे, कवलेश्वर पाण्डेय एवं राजेन्द्र सिंह की उपस्थिति सराहनीय रही ।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker