वामपंथी दलों ने शुरू किया पूरे देश व्यापी महांगाई, बेरोजगारी, और भ्रष्टाचार के खिलाफ नुक्कड़ सभा का आयोजन
जमशेदपुर. 25 से 31 मई 2022 तक वामपंथी दलों के द्वारा पूरे देश व्यापी महांगाई, बेरोजगारी, और भ्रष्टाचार के खिलाफ नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया और हर गली मोहल्ले में पर्चा बांटा गया। जिसमें बीते मंगलवार को शाम 4 बजे से मानगो, साकची, कदमा और धातकीडीह बजार में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया और आम जनता को महांगाई बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूक किया गया केन्द्र की भाजपा सरकार के द्वारा लगातार जन मुद्दे से ध्यान हटाने के लिए तरह-तरह के धर्म जात-पात हिन्दू मुस्लिम जैसे संप्रदायक भावनाओं को उजागर करने में लगे हुए हैं और लगातार देश के सरकारी संस्थाओं कम्पनियों को बेचने का काम कर रही है और सबसे बड़ा संकट का सामना जैसे बेहताशा बढ़ती हुई महांगाई बेरोजगारी और भ्रष्टाचार आम जनमानस और मेहनतकश जनता सामना कर रही है इस राहत कैसे मिले भाजपा सरकार के पास कोई ठोस योजना नहीं है आर्थिक मोर्चे पर केन्द्र की भाजपा सरकार पूरी तरह से विफल है। इस नुक्कड़ सभा में मुख्य रूप से, जे पी सिंह जी, सपना कुमार घोषाल, रमेश मुखी,आर एस राय, शयद एहमद,जे के मजुमदार,नागराजू आदि उपस्थित थे