लोकनायक जय प्रकाश नारायण जी के 121 वीं जयंती समारोह मानगो मे मनाई गई
जमशेदपुर । लोकनायक जय प्रकाश नारायण जी के 121 वीं जयंती समारोह का आयोजन जयप्रकाश स्कूल ट्रस्ट के द्वारा जे पी स्कूल संकोसाई मानगो मे कि गई इस अवसर पर जय प्रकाश स्कूल में साँस्कृतिक कार्यक्रम के साथ उनकी जयंती धूम धाम से मनाया गया,
कार्यक्रम का शुभारंभ अथितियो के द्वारा द्वीप प्र्ज्व्लीत कर के कीया गया l विद्यालय के सचिव अर्जुन शर्मा जी ने उनके जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके चित्र नहीं चरित्र एवं आदर्शों को अपनाते हुए जय प्रकाश स्कूल शिक्षा का द्वीप जला रहा है ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अभिभावक सरूप श्री दशरथ चौबे जी ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी के राजनितिक जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि 1974 के जन अन्दोलन सत्ता परिवर्तन की लहर की ज्वाला देश वासियों को लाकरकी थी वही विशिष्ट अतिथि बिजय तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि लोकनायक एक व्यक्ति नहीं बल्कि एक आदर्श और सत्य के मार्ग पर चलने वाले देश के सच्चे सेवक थे ।
इस अवसर पर नीलकमल शेखर, विद्यालय के सचिव श्री अर्जून शर्मा, एम सिंह, शिक्षक/ शिक्षिकाए छात्र/ छात्राओं ने लोकनायक जी के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित किये ।
धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के प्रभारी प्रधानाधयापीका सुश्री शुशीला टोप्पो जी ने किया ।
जबकी कार्यक्रम का संचालन बिपद तारण तिवारी ने किया ।