FeaturedJamshedpurJharkhand
लक्ष्य सामाजिक संस्था के द्वारा आज एक दिवसिए रक्तदान शिविर का आयोजन 75 यूनिट ब्लड डोनेट ;ओमी सिंह
लक्ष्य सामाजिक संस्था के द्वारा आज एक दिवसिए रक्तदान शिविर का आयोजन, साउथ प्वाइंट स्कूल मानगो में सफलता पूर्वक हुआ.रक्तदान शिविर में लगभग 75 यूनिट का डोनेशन हुआ, जिसमें पूरे ज़िला के भिन्न भिन्न जगहों से रक्त दान करने के लिए लोग आए थे ।
मौक़े पे मुख्य रूप से मूलचंद साहु जी, राम बाबू तिवारी जी, शिव शंकर जी, दिनेश कुमार जी, कुणाल सारंगी जी, शंकर रेड्डी जी,अमित अग्रवाल जी, विकास सिंह जी, चिंटू सिंह जी, सुमित श्रीवास्तव जी सूरज सिंह जी
संस्था के सभी सदस्य सुजीत आदित्य, सुकू प्रमाणिक,निरंजन झा,विवेक सिंह, शिव प्रकाश,आकाश,अभिषेक, विशु सिंह, सुधीर,सोनू ठाकुर, राहुल, गिरी, अमरेंद्र, तथा कोशिश संस्था के सभी सदस्यों ने अपना पूरा सहयोग दिया।