FeaturedJamshedpur

रेल के चपेट में आने से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत

सरायकेला; सरायकेला खरसावां जिला के चांडिल मुरी रेल खंड के सुइसा व तिरुलडीह स्टेशन के बीच कडरू नदी के सामने रेल के चपेट में आने से लगभग 40 वर्षीय युवक की मौत हो गई । मिली जानकारी के अनुसार चांडिल से मुरी की ओर जा रहे माल़ गाड़ी के चपेट में आने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई । घटना गुरूवार देर शाम की है । घटना की सूचना पर सुईसा आरपीएफ व तिरुलडीह थाना प्रभारी राकेश मुंडा दल बल के साथ रात करीब 7 बजे घटनास्थल पर.पहुंच कर लाश का पंचनामा किया। लाश के जेब से मिले फोन द्वारा कॉल करने पर पता चला कि मिर्तक ईचागढ़ थाना के टीकर ग्राम निवासी शत्रुघ्न प्रामाणिक उर्फ पुयतु है। पुलिस द्वारा लाश का पंचनामा कर लाश को थाना लाया गई ।तिरुलडीह थाना प्रभारी ने बताया की लाश को कब्जे मे लिया गया है । लाश का पोस्टमार्टम हेतु आज सेराइकेला भेज दिया गया । बताया की मामले की छानबीन की जा रही है। बताया जा रहा है की वह अपनी साइकिल से तिरूलडीह मे एक स्कूल मे पङ रहे अपना बेटा से मिलने आया था । हालांकि अभी तक मामले की उद्भेदन नही हो पाया है की वाकय मे ये दुर्घटना है या आत्महत्या।

Related Articles

Back to top button